लखनऊ में आयोजित राज्य युवा उत्सव 2024-2025 जो दिनांक 3 जनवरी से 5 जनवरी तक चला। युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया इस युवा उत्सव में बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के छात्र अंश चावला ने क्रमशः जिला और मंडल स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी (एकल) में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जहां उन्हें पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अंश चावला का चयन देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हो गया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक जे पी एस तोमर, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, सचिव मनीष तुलस्यान, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी व विद्यालय शिक्षक / शिक्षिकाओं ने इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बच्चे को शुभकामनाएं दी हैं। विज्ञान शिक्षक शिवांक पांडेय का इस उपलब्धि में विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know