उतरौला बलरामपुर -राज्य सरकार सार्व जनिक वितरण प्रणाली को भले ही पारदर्शी बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही हो लेकिन पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार इस योज ना का निजी लाभ लेने के लिए बंटाधार करने पर लगे हुए हैं। नगर क्षेत्र के कुछ कोटेदारों की मनमानी इतनी बढ़ गयी है, कि बिना कटौती के राशन देने में भी आनाकानी करने लगे हैं। मोहल्ला आर्य नगर निवासी राम प्रकाश ने बताया कि वह शनिवार को अपना राशन लेने प्रताप नरायन गुप्त के यहां गये थे। कोटेदार ने बुराभला कहकर राशन देने से इंकार कर दिया। पोर्टे बिलिटी की प्रक्रिया में जब वह पटेल नगर के कोटेदार धर्म प्रकाश सोनी के यहां गए तो उसने छह यूनिट के बजाय चार यूनिट का ही राशन देने की बात कही। नगर क्षेत्र के प्रताप शर्मा मीना देवी संगीता तबस्सुम सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि नगर के हर कोटेदार के यहां एक से दो किलो ग्राम राशन की कटौती की जा रही है। अधिकारियों से की गयी शिकायतें भी बेअसर साबित हो रहा हैं। कोटेदारों की बढ़ यही शिकायतें यह बताने के लिए काफी है कि ई पास मशीनों से भी उप भोक्ताओं का शोषण नहीं रुक पा रहा है। उपजिलाधिकारी अव धेश कुमार ने बताया कि शिकायतों की गोप नीय जांच भी कराई जाएगी। जिस कोटेदार के यहां कटौती और उप भोक्ताओं को परेशान करने की शिकायत मिलेगी। उसका लाइ सेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
हिंदी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know