मथुरा 14 जनवरी। खिचड़ी वितरण से पूर्व महाराणा पार्क में किया गया हवन- यज्ञ का आयोजन, सभी लोगों ने समाज के कल्याण और उत्थान के लिए दी हवन में आहुति
मकर संक्रांति के अवसर पर श्री कृष्ण जी को खिचड़ी का महाभोग लगाया गया। भोग लगने के बाद बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमल कांत उपमन्यु तथा जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी के प्रतिनिधि नारायण सिंह सहित एपीएन न्यूज चैनल के आगरा मंडल प्रभारी गिरधर पचौरी, के न्यूज के जिला संवादाता सुशील चौधरी, न्यूज 1 इंडिया के जिला संवादाता महेश सिंह, A1TV के मथुरा ब्यूरो कृष्णा शर्मा , मगोर्रा ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद चौधरी, समाचार प्लस के संवाददाता विजय उपाध्याय, समाजसेवी गोपाल दीक्षित आदि ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया . प्रसाद को पाकर श्रद्धालुओं ने सभी को धन्यवाद दिया
चावल, दाल, घी से खिचड़ी प्रसाद तैयार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know