बलरामपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी श्री विजय कुमार गुप्ता नि. मो. पहलवारा थाना को. नगर जनपद बलरामपुर द्वारा दी गई तहरीरी सूचना कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटरसाइकिल होण्डा CB साईन रजिस्टेश नं0 UP47W9901 दिनांक 05.01.2025 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पर दिनांक 06.01.25 को मु0अ0सं0-04/25 धारा- 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थाना को. नगर में हुई उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिह थाना को. नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक- 08.01.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस में प्रकाश में आए अभियुक्त मुख्तार उर्फ गिरधारी उर्फ इमरान पुत्र अहमद हुसैन उम्र करीब 30 वर्ष नि. कौव्वापुर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को एक मोटरसाइकिल होण्डा CB साईन रजिस्टेश नं0 UP47W9901 रंग काला, बरामद के फलस्वरुप अन्तर्गत धारा 303(2),317(2)317(4) बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ नि. अमित कुमार यादव थाना को. नगर बलरामपुर, उ.नि. वसी अहमद थाना को. नगर बलरामपुर, हे. का. जयमंगल यादव थाना को. नगर बलरामपुर, का. अभिनयेश त्रिपाठी थाना को. नगर बलरामपुर का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know