उतरौला बलरामपुर लोकल बस के बन्द हो जाने से बस स्टेशन उतरौला से गोण्डा व बलरामपुर को आने जाने वाले यात्री हलकान व परेशान है। सबसे अधिक समस्या उतरौला से गोण्डा अथवा बलरामपुर को सरकारी विभाग या कचहरी के आने जाने वालों की भीड़ रहती है। लोकल बसो के बन्द हो जाने से यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। जनपद की सबसे पुरानी तहसील उतरौला का बस स्टेशन का निर्माण शासन ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनवाया था। बस स्टेशन उतरौला के निर्माण के बाद यात्रियों को यह उम्मीद थी, कि सरकार इस बस स्टेशन से गोण्डा अथवा बल रामपुर अथवा लखनऊ सहित तमाम जगहों पर आने जाने की सुविधा मिलेगी। लेकिन इस बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुवि धाएं कम होती गई। आज आलम यह है कि यात्रियों को जिला मुख्यालय बलरामपुर व मण्डल मुख्यालय गोण्डा की लोकल सेवा बन्द हो गई है। विगत कई वर्षों से बलरामपुर व गोण्डा आने जाने के लिए दस दस से अधिक बसें चलती थी। लेकिन दो सप्ताह से परिवहन विभाग ने उतरौला से लोकल बसों का संचा लन बन्द कर दिया है। मजबूरन यात्रियों को सरकारी बसो के बन्द होने पर निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता है। प्रतिदिन के यात्री यार मोहम्मद, राम निवास, मोहम्मद सलीम, शिव मंगल प्रसाद, रमेश कुमार, सहित आदि लोगों का कहना है कि उन्हें रोज नौकरी करने के लिए गोण्डा या बल रामपुर जाना पड़ता है परन्तु परिवहन विभाग ने लोकल बसों के बन्द कर देने से काफी देर हो जाती है, और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। इस बस स्टेशन पर सुबह बस्ती अथवा डुमरियागंज से चार बसे बलरामपुर के लिए आती है। इसी गोण्डा जाने के लिए सिद्वार्थ नगर से बसे बलरामपुर अथवागोण्डा के लिए आने पर उस बस का सहारा लेना पड़ता है। मुस्लिम खां एडवोकेट, मोहम्मद खलील खां एडवोकेट, अभिमन्यु जयसवाल एडवोकेट, राम चन्द्र जयसवाल एडवोकेट, रघुवंश सिंह, सिया राम मिश्रा, कय्यूम खां एडवोके,अशोक कुमार दूबे एडवोकेट ने बताया कि बलरामपुर जिला मुख्यालय पर जाने के लिए कोई बस सेवा दस बजे दिन के बाद से नहीं मिलती है। फिलहाल दिन में लोकल सेवा को परिवहन विभाग के द्वारा बन्द किए जाने से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know