उतरौला बलरामपुर समस्त नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी गण उतरौला कस्बा के निवासी हैं तथा मुस्लिम समुदाय सुन्नी मुस्लिम के प्रार्थी गण चौधरी इरशाद अहमद गद्दी, अबरार अहमद खां, इस्माइल खां, मोहम्मद हनीफ खां, साबिर अली अंसारी, मोहम्मद खलील खां एडवोकेट, जमीरुद्दीन खां,अशिफ खां,रिजवान सभासद, शकील अहमद इदरीसी,वसीम टेलर सहित नगर संभ्रांत ने शिकायत करते कहा कि मोहल्ला आर्य नगर में स्थित एक कदीमी कर्बला व दरगाह डाक- बंगला पर स्थित है।
जिसमें प्रार्थी गण के पूर्वज यहां पर दफन होते चले आ रहे हैं। और परिसर में मौजूद दरगाह हम प्रार्थी गणो का प्रमुख आस्था का केन्द्र है। और बराबर हम प्रार्थी गण लोग अपने धर्मनुकसार कार्य क्रम भी करते चले आ रहे हैं। विपक्षी तहजी बुल हसन उर्फ तारा पुत्र बहरुल हसन निवासी ग्राम अमया देवरिया थाना कोतवाली उतरौ ला जनपद बलरामपुर एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं तथा अपरा धिक गतिविधियों में बराबर लिप्त रहता है। विपक्षी अवैध तरीके से लकड़ी का कटान करके अपना कारोबार धड़ल्ले से कर रहा है। विपक्षी कदीमी कर्बला व दरगा ह पर कब्जा करने की नियत से कर्बला व दर गाह पर अवैध लकड़ी को इकठ्ठा कर कर्बला की जमीन को कब्जा कर लिया है जिसे दर गाह व कर्बला पर आने वाले जायरीनो व,श्राद्ध लुओ का अपनाधार्मिक तरीके से कार्यक्रम करने में काफी कठिना इयों का सामना करना पड़ता है। विपक्षी एक दबंग व अपराधिक प्रवृ त्ति का व्यक्ति होने के नाते लोगों को डरवाता व धमकाता रहता है तथा उक्त स्थान पर कब्जा करके भविष्य में निर्माण की योजना भी बना रहा है। जिससे विपक्षी गण के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करके दरगाह व कर्बला की भूमि पर रखे गए अवैध कब्जा हटवाने के लिए नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know