विद्युत विभाग उतरौला द्वारा उतरौला में एक विशेष प्रचार प्रसार का अभियान चलाया गया है । बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने ढोल-नगाड़े को बजाकर और लोगों को जागरूक करते हुए एक मुश्त समाधान योजना (ओ टी एस) की जानकारी दे रहे है।
इस दौरान जे ई आई पी डी एस रविन्द्र कुमार ने सभी बकायादारों से अपील करते हुए कहा है कि वे एक मुश्त समा धान योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाए का निपटारा करके शांति से विद्युत सेवा का उपयोग करें। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और बकायादारों को छूट के जरिए विभागीय दायित्वों का सही तरीके से निपटारा करना है। बिजली बिल के बकाएदारों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ने 15 दिसम्बर से एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत कर दी गई है। योजना का पहला चरण 31 दिसम्बर तक चला,अब एक जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो 15 जनवरी तक चलेगा। बिल बका एदारों से राजस्व जमा कराने के लिए विभाग की टीम घर-घर भ्रमण कर रही है। पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में सरचार्ज छूट कुछ कम कर दी गई है। जिन उपभोक्ताओं का बिल पांच हजार रुपये से कम है, उन्हें सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट का लाभ मिल रहा है। जब कि जिन उपभोक्ता ओं का बिल पांच हजार से अधिक है,उन्हें सर चार्ज में केवल 50 प्रति शत ही छूट का लाभ विभाग से मिल पा रहा है। जो उपभोक्ता बड़े बकाएदार हैं वह किश्त में बकाया जमा करने का लाभ ले रहे हैं।
*दूसरे चरण में उपभोक्ता 15 जनवरी तक ले सकते हैं लाभ* विभाग के द्वारा उनकी किश्त बनाकर सरचार्ज में छूट का लाभ प्रदान कर रहा है। बिजली विभाग के जे ई रविन्द्र कुमार का कहना है कि दूसरे चरण में लाभ लेने वाले उपभो क्ताओं का भीड़ विभाग में जुट रही है। दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know