शासन के दिशानिर्देश एवं जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जो 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा माह के तेरहवें दिन दिनांक 13 जनवरी 2025 को ई रिक्शा चालकों को सड़क यातायात नियमों को पालन करने के लिए यातायात पुलिस कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें चालक को जागरूक करने के साथ-साथ ई-रिक्शा पर सड़क सुरक्षा के नियमों के स्टीकर लगाए गए तथा पंपलेट भी बांटे गए ई-रिक्शा पर सवारी के दाहिने तरफ से उतरने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जागरूक किया गया तथा वाहनों के समस्त प्रपत्रों को सही करने के संबंध में जानकारी दी गई।
यातायात नियमों के संबंध में अन्य जानकारी के साथ-साथ आज कुल 55 वाहनों का ,हेलमेट व 'सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने के अभियोग में चालान किया गया ,इसके अतिरिक्त तीन सवारी वाहनो सहित कुल 2 वाहनो को निरुद्ध किया गया ।आज की प्रवर्तन कार्यवाही में कुल 11 0000/- ( एक लाख दस हजार )की शास्ति अधिरोपित की गई । आज के इस जागरूकता उमेश सिंह प्रभारी यातायात बलरामपुर ,श्री किशन कुमार पशुपति नाथ सहित अन्य विभागीय कर्मियो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी.संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know