बलरामपुर-स्मृतिशेष पूर्व मंत्री डॉ०एस०पी०यादव के प्रथम पुण्यतिथि दिनांक 26 जनवरी 2025 के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर , का आयोजन मझोली कन्या इण्टर काॅलेज, गैसड़ी ,बलरामपुर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में अंगद यादव , विशाल श्रीवास्तव - , अमित कुमार राकेश कुमार यादव मोहित कुमार,अभिजीत कुमार, नफीस,अरमान , अन्य दानवीरों ने रक्तदान करके रक्तदान- महादान का संकल्प लेकर स्व० पूर्व मंत्री डॉ०एस०पी०यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know