राजकुमार गुप्ता 
23 जनवरी को होने वाली विराट धर्म संसद के लिए अब ब्रजमंडल के धर्माचार्य एवं संत एकजुट होने लगे है 
धर्म संसद के जन जागरण हेतु आज
इसी श्रृंखला में  छाता स्थित प्रख्यात संत कर्मयोगी बाबा के आश्रम राधेरा ग्राम में सनातन एकता सभा का आयोजन हुआ 

जिसमें श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा फलहारी, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस धर्म की लड़ाई में सभी सनातनियों को एक जुटता के साथ आगे आना होगा। 
उन्होंने कहा कि इस्लामी उलेमा कुंभ क्षेत्र को भी बफ बोर्ड की संपत्ति बता रहे हैं 
जो कट्टरता का जीता जागता उदाहरण है यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ि आलोचना करते हुए उनको जो चेतावनी दी है उससे हिंदू जन मानस में विश्वास जगा है 
सनातन धर्म के पहरी के रूप में आज योगी आदित्यनाथ विश्व में प्रमुख हिंदू चेहरा बन चुके हैं

बाबा कर्मयोगी  महाराज ने कहा कि 
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए प्रतेक हिंदू जनमानस का साथ परम आवश्यक 23 जनवरी की धर्म संसद हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने में ऐतिहासिक कदम होगी 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक भीमसेन शर्मा , एवं धर्म संसद प्रभारी पं राजेश पाठक ने कहा कि जन आंदोलन एवं न्यायालय के द्वारा राम जन्मभूमि प्राप्त की है इसी प्रकार कृष्ण जन्म भूमि की समस्त भूमि को प्राप्त किया जाएगा।  
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, मुकेश सिंह रावल, संजय सिंह, राहुल सिंह, हरिश्चंद्र छोकर, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने