राजकुमार गुप्ता 
अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं अमरनाथ विद्या आश्रम में युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्री ऑरोबिंदों सोसाइटी के तत्वावधान में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का विषय  था "श्रीऑरोबिंदों एव स्वामी विवेकानंद के सपनों का युवा भारत ।" इस प्रतियोगिता में 
 कुल 150 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों को श्रीऑरोबिंदों के जीवन परिचय पर आधारित एक पुस्तिका भी उपहार स्वरूप भेट की गई । प्रतियोगिता के प्रारंभ में डॉ अनिल कुमार वाजपेयी जी ने सभी प्रतिभागियों को युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि हम सभी को मिलकर श्री ऑरोबिंदों एव स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात् कर अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम विश्व गुरु बन सकेंगे ।
निर्णायक की भूमिका डॉ आरती पाठक जी ने निभाई एव सभी विजयी  छात्र - छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में  शिखा अग्रवाल, पंकज कुमार ,अक्षय वर्मा ,शीतल कुमारी ,मानसी शर्मा , तनु थेनुआ  मुख्य विजेता रहे। इस अवसर पर डॉ निर्मल वर्मा, श्री रोहित वाजपेयी  ,नूतन देहर ,डॉ सरिता शर्मा ,सारिका भाटिया, शुभम वाजपेई,शालिनी, दीक्षा आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने