उतरौला बलरामपुर तहसील वासियों को कई वर्षों से इंतजार करने के बाद नए वर्ष के शुभ अवसर पर 01/01/ 2025 को ब्लड बैंक की सौगात मिल गई है। वृहद रक्तदान शिविर के साथ साथ ब्लड बैंक की भी सुविधा सभी के लिए शुरू हो गई है। बुधवार को उतरौला तहसील के सामने स्थित फ्यूचर केयर चैरिटेबल ब्लड सेंन का शुभारम्भ बलरामपुर के सदर विधायक पल्टूराम व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा के सुपुत्र शशांक वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शुभारम्भ से पूर्व डाक्टर ऋषि श्रीवास्तव, डाक्टर हिना कौसर,व डाक्टर परवेज खान के द्वारा मुख्य अतिथियों को  बुक एवं साल भेंटकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टू राम ने कहा कि ब्लड बैंक के चालू होने से अब क्षेत्र के लोगों को ब्लड के लिए जनपद के मुख्यालय सहितविभिन्न जनपदों में दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाये गा। देवीपाटन मण्डल की सबसे पुरानी  उतरौला तहसील है। यहां पर डॉक्टर ऋषि श्रीवास्तव एवं डाक्टर परवेज खान के द्वारा ब्लड बैंक की सुविधा प्रदान करना लोगों के लिए वरदान साबित होगा। समाजसेवी शशांक कुमार वर्मा ने कहा कि उतरौला क्षेत्र में ब्लड बैंक के बनने से अब जनता को राहत मिलेगी। यहां के लोगों को ब्लड के लिए बल रामपुर, गोण्डा, बहरा इच सहित अन्य जगहों पर भागना नहीं पड़ेगा। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्याद लोगों को रक्तदान करना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर मजबूर और असहाय लोगों की समस्या का समाधान हो सके। फ्यू चर केयर चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के डायरे क्टर डॉक्टर ऋषि श्रीवास्तव एवं परवेज खान ने बताया कि ब्लड बैंक चालू होने से क्षेत्र वासियों को लाभ मिले गा। अब यहां के लोगों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान डॉक्टर हिना कौसर,ऐमन रिजवी,  प्रह्लाद यादव एडवो केट, फिरोज खान, अतुल कुमार श्रीवास्त व, वारिस अली,बब्लू खान,नूर आलम खान, योगेश मिश्रा,फखरु द्दीन सिद्दीकी, दीपक गुप्ता, गोलू, विवेक कुमार पटवा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने