उतरौला से गोण्डा मार्ग पर स्थित ग्राम भड़वा जोत के निकट जगदेवा  मार्ग पर दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए पुरैना वाजिद गांव को जाने वाली डामरीकृत मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे व टूटे पत्थर राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बन गया हैं। लगभग तीनकिलोमीटर लम्बी यह डामर रोड जगह जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क की बड़ी-बड़ी गिट्टियां व छर्रियां उखड़कर सड़क पर बिखरकर पड़ी हुई हैं। नीचे पड़े बड़े-बड़े पत्थर अब ऊपर आ गए हैं, जो वाहनों के टायरों के साथ साथ वाहन चाल कों एवं पैदल राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राहगीरों ने इस मार्ग पर अपना जान जोखि म में डालकर सफर करना पड़ रहा है। मार्ग जर्जर होने के कारण इस पर चलना भी दूभर है। रात के समय राह गीर सड़क के गड्ढों में फंसकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों एवं राहगीरों का कहना है कि उतरौला गोण्डा मार्ग से जगदेवा से होते हुए पुरैना वाजिद गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। जिससे स्कूली छात्र- छात्राओं,राहगीरों व अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस खराब सड़क पर जाने के लिए ई-रिक्शा चाल क तो बिल्कुल तैयार नहीं होते हैं। जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर कई बार जिम्मे दार अधिकारियों से गुहार भी लगाई गई है लेकिन किसी भी जिम्मे दार ने इस ओर झांकना भी मुनासिब नहीं सम झा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष विभागों में बजट जारी होता है। इसके बावजूद भी सड़ कों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। विभागीय अनदेखी के चलते यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है। विभागीय अधिकारी इस जर्जर सड़क केगड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। पिछले कई साल से इस टूटी सड़क को बनवाने की मांग ग्रामीण बराबर कर रहे हैं।
    
      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने