जलालपुर।अम्बेडकर नगर।
विद्यालय से साइकिल लेकर निकली छात्रा को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर कर इधर उधर हटाने का प्रयास किया किंतु भीड़ त्वरित कार्यवाही की मांग कर सड़क पर डटी रही।इस दौरान मालीपुर अकबरपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और बेटी के शव के साथ बैठ गए।मौके पर सीओ के साथ जलालपुर समेत अन्य थाने की पुलिस पहुंच गई है। दुर्घटना बुधवार दोपहर को मालीपुर चौराहे के समीप विद्यालय के सामने अकबरपुर मार्ग पर घटित हुई। मालीपुर थाना क्षेत्र के भिसवा चितौना गांव के हरिश्चन्द्र तिवारी की पुत्री दृष्टि मालीपुर चौराहा स्थित महारानी गीता देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 8 में पढ़ रही थी। दोपहर में छुट्टी होने के बाद जैसे ही वह साइकिल लेकर जैसे ही सड़क पर आई शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना देख मची अफरा तफरी के बीच इस दौरान भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोश में मालीपुर अकबरपुर मार्ग को जाम कर दिया।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रा का शव उठाने का प्रयास किया किंतु भीड़ के आक्रोश के आगे सफल नहीं हुए।
सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
दुर्घटना कर भाग रहे डंपर को चालक समेत अकबरपुर कोतवाली के मरैला के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने ला दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know