बलरामपुर// रविवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर ने भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एस बी उप कमाण्डेंट मुकेश कुमार गुर्जर, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी, एवं विभाग संचालक सौम्य अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्षा डॉ कौशल्या गुप्ता ,प्रबंधक डॉ सतीश सिंह सहित अन्य गण लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती की चित्र पर पुष्पार्चन से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया ।
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए यह बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कुमार गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा हमें वर्तमान दौर में स्वामी जी के नीतियों का पालन व अनुसरण करना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के संरक्षक इंदुभूषण जायसवाल, प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डा दिव्य दर्शन तिवारी कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यालय के प्रबंध समिति की अध्यक्षा डॉ कौशल्या गुप्ता ने भी स्वामी जी से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को सभा में कहीं और उनके प्रेरणादाई प्रसंग को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।वहीं पूर्व छात्र रविंद्र कुमार कमलापुरी एवं गोविंद नारायण त्रिपाठी ने भी स्वामी जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व विद्यालय के पूर्व छात्रो द्वारा मेहंदी, रंगोली, गीत, भाषण व कला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों निर्णायको द्वारा प्रतिभागी छात्रों का मूल्यांकन किया गया । मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी चौहान ने प्रथम ,इच्छा श्रीवास्तव ने द्वितीय , रागिनी सैनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
इसी प्रकार गीत प्रतियोगिता में संदेश श्रीवास्तव प्रथम, अमन मिश्रा द्वितीय ,यशी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम , आरूषीश्रीवास्तव द्वितीय व चाहत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही भाषण प्रतियोगिता में पूर्व छात्र गोविंद नारायण त्रिपाठी ने प्रथम , हर्षिता श्रीवास्तव ने द्वितीय  और दिव्यांशी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में कला प्रतियोगिता में मुस्कान दुबे आकाश शर्मा और प्राजंलि मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी  देकर पुरस्कृत किया गया। वही स्वावलंबी पूर्व छात्रों को भी अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रबंधक डॉ सतीश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को हम सभी युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। हम सभी को स्वामी जी के विभिन्न प्रेरणादायक प्रसंगो को अपने जीवन में लाने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्रा दिव्यांशी गुप्ता ने की । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण कर्मचारी गण सहित कई पूर्व छात्र अभिभावक गण मौजूद रहे।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने