श्री श्याम युवक संघ भगवतीगंज बलरामपुर की ओर से चतुर्थ श्री श्याम सुमिरन भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मेरा मन घबरायें,,खाटू वाले पकड़ो मेरा हाथा रे,भजन गायिका रेशमी शर्मा समस्तीपुर,
तेरे शरण में में आया बाबा मेरी लाज रखना,,तू खाटू बुलाता रे में आता रहूं,,भजन गायक रोहित शर्मा गोंडा ने बांधा समा।
जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर में अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन के प्रांगण में श्री श्याम युवक संघ भगवतीगंज बलरामपुर की ओर से चतुर्थ श्री श्याम सुमिरन भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल भवन बलरामपुर विशिष्ट अतिथि बी एन ठाकुर महाप्रबंधक वित्त बलरामपुर चीनी मिल,व मनीष तुलसियान,देवीकांन्त अग्रवाल, सौरभ तुलस्यान विवेक भाव,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी अशोक अग्रवाल आदि लोगों ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जिसमें भजन संध्या में भजन गायिका रेशमी शर्मा समस्तीपुर,व भजन गायक रोहित शर्मा गोंडा द्वारा बहुत ही अच्छे-अच्छे भजन को सुनाया व भक्त लोग झूमते हुए नजर आए, कार्यक्रम स्थल पर बाबा के भजनों पर गूंज उठा पंडाल श्याम बाबा का फूलों से दरबार सजाया गया जिसमें कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद भी पाए। ठंड को देखते हुए प्रांगण में कई जगह भक्तों के लिए गरम वाला हीटर विशेष प्रबंध किए गये व 56 भोग लगाया जाएगा अंत में प्रसाद वितरण किया गया जिसमे अक्षत अग्रवाल,अमन बंसल अंकित अग्रवाल अन्नु,आयुष अग्रवाल,देवेंद्र मदान,अंकित अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल मनु गुप्ता,मृदुल अग्रवाल,निकुंज अग्रवाल,पियूष महेश्वरी,प्रतीक सिंगल,रजत अग्रवाल,शुभम मखारिया,रजत अग्रवाल,सौरभ तुलस्यान,उमंग बंसल,रजत गुप्ता,विवेक अग्रवाल,यश तिवारी,मनोज अग्रवाल,जगत अग्रवाल,अनूप सिंगल,विजय अग्रवाल,अजय अग्रवाल,प्रमोद चौधरी,ताराचंद अग्रवाल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अनूप सिंघल,मनोज चौरसिया व महिलाओं में रितु अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,बबीता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,उज्जवल अग्रवाल,रूपा अग्रवाल,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी सविता सिंह,सिंपल शर्मा,मीरा सिंह संगीता अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,नम्रता अग्रवाल,किरन केसरवानी रेनू अग्रवाल,अर्चना सिंह,आदि कई हजारों की संख्या मे लोग विशाल भंडारा का प्रसाद पाये।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know