बलरामपुर - बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर एक से 19 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों और युवाओं को एलबेंंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया गया कि दवा खिलाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि किसी बच्चे और युवा को यह दवा खाली पेट नहीं खिलानी है। हर छह माह के बाद यह दवा खिलाई जाती है। पूर्व में यह दवा अगस्त 2024 में खिलाई गई थी। सीएमओ ने बताया कि फरवरी 2025 के लिए कुल 1267200 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही है। यदि किसी भी कारण से कोई बच्चा उस दिन दवा खाने से छूट जाता है तो उसे इन्हीं केंद्रों पर 14 फरवरी को यह दवा खिलाई जाएगी।
इस अवसर पर में शिक्षा विभाग से सभी खंड शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस विभाग से सीडीपीओ, चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, अरबन पीएचसी चिकित्सा अधिकारी के अलावा नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ,डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know