औरैया // भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर दावेदारी करने के बाद दावेदारों ने लखनऊ बैठे शीर्ष नेताओं की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी है, शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पद पर चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी हलचल देखने को मिली, इधर दावेदारों ने पर्यवेक्षक से मुलाकात की, गुरुवार को जिलाध्यक्ष और प्रदेश सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र पार्टी कार्यालय में सुधीर हलवासिया ने लिए थे जिलाध्यक्ष पद के लिए 49 और प्रदेश सदस्य के लिए 13 नामांकन हुए थे, सभी उम्मीदवारों ने गुरुवार की देर रात पर्यवेक्षक व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र कन्नौजिया से मुलाकात की सभी दावेदारों ने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षक से मुलाकात की, इधर, गुरुवार को आवेदन करने के बाद दावेदारों ने लखनऊ बैठे शीर्ष नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है, सह जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप दुबे व अनिल तोमर ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची पर्यवेक्षक को सौंप दी गई है 15 जनवरी तक जिलाध्यक्ष की घोषणा होने की उम्मीद है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने