बिजली का खंभा दिखाएगा महाकुंभ का रास्ताः ए.के. शर्मा
श्रद्धालुओं की सुविधा और मदद के लिए ऊर्जा विभाग ने किया नवाचार
प्रयागराज महाकुंभ में इस बार मानव शक्ति, मशीन और तकनीक का संगम
लखनऊ, 13 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मदद के लिए ऊर्जा विभाग ने बहुत अच्छा नवाचार किया है। ऊर्जा विभाग की ओर से इस बार मेला क्षेत्र में विशेष तरह के खंभे लगाए गए हैं। ये खंभे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला क्षेत्र में उनके गंतव्य तक मददगार बनेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने दी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह महाकुंभ कई मायने में अलग हटकर है। इस बार महाकुंभ मेले में मानव शक्ति, मशीन और अत्याधुनिक तकनीक का संगम नजर आएगा। ऊर्जा विभाग ने पूरे मेला क्षेत्र को जगमग करने के साथ-साथ कुछ ऐसी नई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद सहायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा इस बार मेला क्षेत्र में जो बिजली के खंभे लगाए हैं उनमें कुछ ख़ास बात है। बिजली के हर खंभे की जीआईएस मैपिंग करके उसकी भौगोलिक जगह चिन्हित की गई है। हर खंभे को एक संख्या दी गई है, जो उस पर दर्ज है। खंभे की संख्या बताने भर से उसकी लोकेशन पता चल जाएगी। यानी अगर किसी श्रद्धालु को किसी तरह की समस्या आती है तो वह अपने आसपास के बिजली के खंभे का नंबर बताकर मदद प्राप्त कर सकता है।
श्री शर्मा ने बताया कि अगर किसी श्रद्धालु का परिजन या अन्य कोई परिचित व्यक्ति मेले में बिछड़ जाता है या अन्य कोई समस्या हो तो पुलिस या प्रशासन के नज़दीक के सहायता काउंटर अथवा हेल्पलाइन पर अपने खंभे की संख्या और अपनी समस्या बताने पर प्रशासन के अधिकारी या पुलिस वहां पहुंचकर मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि एक अन्य विकल्प यह भी है कि बिजली के उसी खंभे पर उसी जगह क्यू आर (QR) कोड स्थापित है। इसे स्मार्ट फ़ोन से स्कैन करने पर एक छोटा सा फॉर्म स्वतः खुल जाएगा। उसमें अपना नाम, फ़ोन नंबर और समस्या भरकर सबमिट करते ही प्रशासन स्वतः संबंधित व्यक्ति तक पहुंचकर मदद कर सकेगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ मेला क्षेत्र में डटे हैं और बिजली आपूर्ति के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं में भी विभागीय कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know