जनपद मुख्यालय बलरामपुर के फराशखाना पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा मे पहुंचे कैलाश नाथ विधायक व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक को पंकज गुप्ता पूर्व सभासद ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। 
श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण बाल लीला,माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा के प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भाव विभोर
पूर्व सभासद पंकज गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का समापन 11 जनवरी को पूर्ण आहुति के बाद एक विशाल भंडारा किया जाएगा। 
जनपद बलरामपुर नगर के फराशखाना पर श्रीमद् भागवत कथा मे पहुंचे कैलाश नाथ विधायक तुलसीपुर व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाज सेवी ने अयोध्या धाम से आये कथा व्यास श्री भीष्म पितामह जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। व पंकज गुप्ता पूर्व सभासद ने सभी लोगों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें अयोध्या धाम से आये कथा व्यास श्री भीष्म पितामह जी महाराज द्वारा श्रीकृष्ण बाल लीला,माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा के प्रसंग का कथा में वर्णन किया उन्होंने कहा कि कृष्ण ने ब्रजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी उंगली पर उठाकर रखा और गोप-गोपिकाएं उसकी छाया में सुखपूर्वक रहे भगवान ने गोवर्धन को नीचे रखा और हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी तभी से यह उत्सव अन्नकूट के नाम से मनाया जाने लगा व कथा सुनकर प्रभु भक्त भाव विभोर हो गए श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि जब श्रीकृष्ण भगवान पहली बार घर से बाहर निकले तो उनकी बृज से बाहर मित्र मंडली बन गई सभी मित्र मिलकर रोजाना माखन चोरी करने जाते थे सब बैठकर पहले योजना बनाते की किस गोपी के घर माखन की चोरी करनी है श्रीकृष्ण माखन लेकर बाहर आ जाते और सभी मित्रों के साथ बांटकर खाते थे भगवान बोले जिसके यहां चोरी की हो उसके द्वार पर बैठकर माखन खाने में आनंद आता है माखन चोरी की लीला का बखान करते हुए उन्होंने भगवान कृष्ण के बाल रूप का सुंदर प्रकार से वर्णन किया उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण बचपन में नटखट थे, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान शंकर लाल गुप्ता रहे व पंकज गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का समापन 11 जनवरी को पूर्ण आहुति के बाद एक विशाल भंडारा किया जाएगा जिसमें कैलाश नाथ विधायक तुलसीपुर,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,भाजपा नेता विनय मिश्रा,कृष्ण गोपाल गुप्ता पवन वर्मा एडवोकेट,रजत गुप्ता कृष्ण कुमार तिवारी,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,पवन कुमार राकेश गुप्ता,बलवंत गुप्ता,लल्लन चौरसिया,दिलीप गुप्ता शिवकुमार गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद सिंधी,मनोज सिंधी,शिव शंकर लाल,केशव राम,मनोज चौरसिया विश्वास गुप्ता,संजय चौरसिया व महिलाओ में डॉक्टर कौशल्या गुप्ता,रेनू गुप्ता,दीप्ति गुप्ता गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,शिल्पी गुप्ता,प्रीति गुप्ता,रानी गुप्ता बबली गुप्ता,माया गुप्ता,अर्चना सिंह,पूजा गुप्ता,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी आदि कई हजारों की संख्या में श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थिति रही।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने