डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला प्रोषण समिति की बैठक 



बहराइच / ब्यूरो । बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोाण/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियो को पोषण ट्रैकर एप पर समस्त बिन्दुओ वजन, गृह भ्रमण, पोषाहार, ,आधार सीडिंग, सीबीई/वीएचएसएनडी गतिविधि इत्यादि की शत प्रतिशत फीडिंग प्रतिमाह कराना सुनिश्चित करें तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार जायें। डीएम ने डीपीओ व सीडीपीओ हुज़ूरपुर को निर्देश दिया कि आकांक्षी जनपद व ब्लाक के सभी इण्डिकेटरो की वेबसाइड पर डीईएसटीओ से समन्वय कर फीडिंग करायें तथा नियमित मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें। डीपीओ को निर्देशित किया गया कि आकांक्षी नगर निकायों कैसरगंज, मिहीपुरवा एवं नवाबगंज के 03 आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवन निर्माण के कार्यो की मॉनीटरिंग कर उन्हें समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
डीएम मोनिका रानी ने डीपीओ को निर्देश दिया कि समस्त बाल समस्त बाल विकास परियांेजना कार्यालयो के गोदामों की आवश्यकतानुसार मेन्टीनेन्स तथा प्रतिमाह 05 आंगनबाड़ी केन्द्रो के निरीक्षण कर माह के अन्त मे निरीक्षण आख्या जियो टैग फोटोग्राफ सहित प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि आधार बनाने हेतु खराब मशीनों को तत्काल सही कराने तथा आधार बनवाने हेतु निदेशालय व यूआईडीआई लखनऊ को सूचना भेजने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सर्वे एरिया मे छूट गये बच्चों को केन्द्रो पर पंजीकृत किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि डब्लूएचओ व वीएचएसएनडी फण्ड में उपलब्ध धनराशि से वीएचएसएनडी सत्रों के सफल संचालन हेतु आवश्यक लॉजिस्टिक जैसे वजन मशीन, इन्फेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर की नियमानुसार केन्द्रों पर आनलाइन आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय।
डीएम मोनिका रानी ने डीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर हॉटकुक्ड मील वितरण हेतु प्रेषित धनराशि का शत प्रतिशत वितरण एवं उपभोग प्रमाण पत्र समस्त सीडीपीओ से प्राप्त करने उपरान्त नया प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा सभी रसोईयो के खाते मे मानदेय शीघ्र भेजा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पूर्ण हो गये 45 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के हस्तान्तरण की कार्यवाही शीध्र पूर्ण कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण की कार्यवाही पूर्ण कर आईडी जनरेट करायी जाय। डीएम ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 30 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के अवशेष निर्माण को पूर्ण करायें।
सक्षम आंगनाबाड़ी केन्द्र के अन्तर्गत विकसित केन्द्रो पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रंगाई पुताई एंव बाला पेन्टिंग के लिये उपलब्ध कराई गई धनराशि के सापेक्ष कुछ ग्रामों में कार्य पूर्ण न होने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त कीते हुए कार्य पूर्ण न होने तक सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि सक्षम आंगनाबाड़ी केन्द्रो पर विकसित पोषण वाटिका के उत्पादों का उपयोग बच्चों के भोजन में करने हेतु बीएसए को निर्देशित किया गया। डीएम ने कहा कि आर.ओ. प्लान्ट से आच्छादित केन्द्रों पर उपकरणों का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जाय। स्कूलो व आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु सीएमओ व बीएसए को कम्बल व स्वेटर का वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो को मूलभूत सुविधाओ से संतृप्त करने हेतु डीपीआरओ को पत्र निर्गत कराये जाने का भी निर्देष दिया। 
अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड कैसरगंज और नानपारा को निर्देश दिया गया कि आर.ओ. यूनिट से आच्छादित है वहां पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कराया जाय। इसी सन्दर्भ में अधि.अभि. जल निगम को निर्देशित किया गया कि ऐसे केन्द्रों को चिन्हित कर आगामी बैठक तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने कहा कि सम्बन्धित कार्य निर्धारित अवधि पर पूर्ण्ध न होने तक सम्बन्धित अधिकारी का माह जनवरी 2025 का वेतन बाधित रहने तथा अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि से से दण्डित करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत पोषाहार बनाने हेतु छोटी मशीन लगाये जाने के साथ-साथ यूनिट इकाई के सैम्पल पैकिंग, रख-रखाव व सही ढंग से मानीटरिंग की व्यवस्था की जाय। डीएम ने डीपीओ व सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर ईसीसीई सामग्री किट के वितरण का समस्त परियोजना कार्यालयो पर अंकन कराया जाय तथा समस्त आपूर्तित समान को रक्षित करने हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जाय तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। 
बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त सीडीपीओ एवं आईसीडीएस/स्वास्थ्य पीरामल, यूपीटीएसयू, राकेट लर्निग संस्था, सहयोगी पार्टनर्स सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 
               

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने