बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि वादे के अनुसार पालिका में 1341 आवेदन में जिसमें 975 नामांन्तरण की पत्रवलियों पर निस्तारित कर दिया गया है 41 न्यायालय एंव विवाद के कारण लम्बित है 325 पत्रावली में गति के साथ प्रक्रिया चल रही है।
बीते दिनों में नामांन्तरण में आमजन को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य के कुशल नेतृत्व में कर अधिकारी साधना सिंह,कर निरीक्षक हर्षित मिश्र एंव लिपिक राम नारायण यादव के अथक प्रयास से अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में पूर्ण कराया गया।अध्यक्ष ने कहा कि पालिका में हर कार्य समय सीमा के अन्दर किये जाने के  कड़े निर्देश दिये गये है समय सीमा में कार्य सम्पन्न ना किये जाने पर कार्यवाही और समय सीमा में किये जाने पर पुरस्कार भी दिया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने