शकील अहमद की मौत संदिग्ध है इसकी गहन जांच हो "मसूद खान*
विदित हो 15 जनवरी को थाना इटियाथोक ग्राम बिरमापुर निवासी 27 वर्षीय शकील अहमद रात को 8:00 बजे अपनी पत्नी से यह कहकर निकले कि मैं अभी कुछ देर में वापस आ रहा हूं शकील के मोबाइल नंबर पर किसी का बार-बार फोन आ रहा था 10:00 बजे जब परिवार वालों ने उनसे संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था जिसकी 16 तारीख को थाना इटियाथोक में गुमशुदगी दर्ज कराई गई और 17 तारीख को लखनीपुर पास के गांव में उनकी छत विक्षत लाश मिली जिसमें दोनों आंख निकले हुए थे कान काटे हुए थे चेहरे पर घाव था आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोण्डा मसूद आलम खान बिरमापुर पीड़ित के घर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली और परिवार का हाल-चाल जाना पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी तक ना तो हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है पत्नी खुशनुमा ने बताया की मेरे पति की हत्या की गई है
सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है की पुलिस द्वारा यह बताया गया कि पोस्टमार्टम में शकील अहमद की हार्ट अटैक से मौत हुई है जो की एक अविश्वसनीय लगता है क्योंकि शकील अहमद के शरीर से आंख निकली थी कान कान कटे थे चेहरे पर घाव था ऐसे स्थिति में हार्ट अटैक से मौत एक हास्यास्पद लगता है श्री मसूद आलम खान ने प्रदेश, मण्डल ,जिले के पुलिस अधिकारियों से इस घटना की गहन जांच की मांग की है और परिवार को कल 28 जनवरी को गोंडा बुलाया है ताकि उच्च पुलिस अधिकारियों से मिलकर के इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की जा सके और परिवार को न्याय मिल सके
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know