जलालपुर। अंबेडकर नगर। मां के साथ अवैध संबंध को लेकर पुत्र ने अपने साथियों के साथ एक व्यक्ति को गोली मार देने की घटना का जैतपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 जिनके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा ,एक अदद खोखा व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि सोमवार को अंडरपास पूर्वांचल एक्सप्रेस फुलवरिया के पास से उक्त घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विवेक और उसके साथी संदीप ,आशीष व गौरव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

विदित हो कि बीते एक जनवरी को रात 11 बजे थाना अध्यक्ष अहिरौला के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जैतपुर के बनरहिया बाग नारायणपुर रामगढ़ के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति घनश्याम पुत्र हुनर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सकतपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ अपने साथी अशोक कुमार निवासी खानपुर के साथ फुलवरिया बाजार जा रहे थे जिन्हें बनरहिया बाग के पास गोली मार दी गई थी।

 जिस संबंध में स्थानीय थाना पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर लगातार उपरोक्त मुकदमे में सुरागरसी व छापेमारी के प्रयास में लगी थी जिस क्रम में घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

 *गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि के अलावा उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, संदीप विश्वकर्मा, कांस्टेबल रंजीत, कृपा शंकर यादव, बृजेश यादव व अरविंद कुमार शामिल रहे।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने