उतरौला बलरामपुर सोमवार को उतरौला बस स्टाप से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से रोड वेज की नई बस सेवा शुरू की गई है। विधायक राम प्रताप वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। कुम्भ जाने वाले सभी यात्रियों का टिकट भाड़ा विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने तरफ से दिया है। साथ ही साथ सभी श्रद्धालु ओं को फूल माला पहनाकर बस में स्थान ग्रहण कराया। उतरौला से प्रयागराज के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा का लाभ प्रकार श्रद्धालु ओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक रामप्रताप वर्मा को धन्यवाद दिया। यह बस उतरौला से मन कापुर, फैजाबाद अयो ध्या होते हुए प्रयागराज के लिए जाएगी। वहां श्रद्धालु संगम में स्नान कर कुम्भ में भागीदार बनेंगे। वहीं आमजन को भी यात्रा करने में काफी सहुलियत होगी। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा की सौगात देकर श्रद्धा लुओं को काफी सहूलि यत पहुंचने का काम किया है। इस कुम्भ में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बस सुविधाएं मुहैया हो जाने से कुम्भ में पहुंचने के लिए श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी, और अधिक से अधिक संख्या में लोग संगम स्नान कर पुण्य के भागीदार बन सकेंगे। प्रदेश सरकार के आदे शानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से प्रयागराज के लिए रोडवेज की नई बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस बस सेवा से श्रद्धालुओं के साथ ही आगमन के लिए यात्रा करने में काफी सहुलि यत दी जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रति निधि अनूप चन्द गुप्त ने कहा कि श्रद्धालुओं और यात्रियों को उतरौ ला से प्रयागराज के लिए जाने के लिए 369 रुपया का किराया निर्धा रित किया गया है। यह बस माघ मेला तक रोज उतरौला से प्रयागराज जाएगी। जो भी यात्री या श्रद्धालु कुम्भ जाना चाहते हैं। वह रोडवेज की इस बस से यात्रा कर सकते हैं। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष फणीन्द्र गुप्ता, सभासद दुर्गा प्रसाद, देवा नन्द गुप्त, सी बी माथुर, महेंन्द्र प्रताप सिंह,विजय पाल वर्मा, विकास गुप्ता, दुर्गेश वाल्मीकि,संतोष कसौ धन, अमर चन्द गुप्ता, शुभम चौरसिया,अमित कुमार गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्य कर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know