राजकुमार गुप्ता
मथुरा। वृन्दावन छटीकरा मार्ग स्थित कृष्णा फनलेंड मे सनातन संस्कृति समागम आरम्भ हुआ बृजवासी जगद् गुरु कृष्ण कन्हैया पदरेनू ने बताया सम्मेलन मे बहुत दूर प्रान्तों से जन समुदाय ने भाग लिया एवं समागम के बिन्दू रखे गये सनातन धर्म क्या है ,बृज की परम्परागत को कैसे संरक्षित किया जाये बलराम बाबा एवं महा मण्डलेश्वर भैया ने कहा सनातन की शोभा तभी जब हम सनातन के नाम पर एकत्रित हो आचार्य करूणा शंकर त्रिवेदी एवं आचार्य राकेश शास्त्री ने कहा सनातन के स्वरूप का बताते हुये कहा सनातन धर्म कभी समाप्त नही होने वाला ये अनादि काल से चला आ रहा है ये कभी मिटने वाला नही है आयोजक राहुल द्विवेदी ने कहा आज हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है शिक्षा के पाठ्यक्रम मे सनातन धर्म के पाठ जुड़ने की अवश्यता है  विशाल समुदाय उमड पडा ! इस  कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यभान शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया  इस मौके पर विष्णु कान्त बृजबासी, आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी ,राजन कृष्ण महाराज, सौरभ कृष्ण, दीपेश, रामेश्वर दयाल शर्मा,हरी ठाकुर ,जगदीश सुपानिया,विक्रम लवानिया,जोगेंद्र भारद्वाज, वीरपाल मिश्रा,राम देव भारद्वाज, सोहन लाल मिश्र,भूदेव प्रसाद ,राम झा,ओमप्रकाश शर्मा,राजू ,नरेश ,वैद चन्दन सिह,कमल कान्त भारद्वाज, भगवान सिह यदुवंशी,रुप किशोर, नेमचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने