जलालपुर। अम्बेडकर नगर।
जोरदार सर्दियां पड़ने के साथ ही जरूरतमंदो की मदद के लिए यादव चौराहे पर नेकी की दीवार बनाकर वस्त्रों का वितरण किया।बीते पांच साल से अनवरत चल रहे इस कार्यक्रम के तहत केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी और श्री नवदुर्गा कांवरिया अध्यक्ष सोनू गौड़, सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह के संयोजन में यादव चौराहा पर सोमवार को निःशुल्क कंबल स्वेटर और जैकेट का वितरण किया गया।
वितरण की शुरुआत के पहले मुख्य अतिथि जेलर अखिलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा चौराहे पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर नेक काम की शुरुआत की गई। नेकी की दीवार टीम ने बताया कि आयोजकों ने बताया कि सर्दियां प्रारंभ हो चुकी हैं। ऐसे में कोई भी जरूरतमंद आवश्यकता पड़ने पर यादव चौराहा पर बनाई गई नेकी की दीवार से ले वस्त्र ले सकता है ।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सक्षम लोगों से गरीब बेसहारा और लाचार लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील करते हुए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। वही कांवरिया संघ अध्यक्ष सोनू गौड़ ने लोगों से नए पुराने कपड़ों के दान की गुजारिश की।उन्होंने यह भी कहा कि समाज के समृद्ध तबके को वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी सप्रिय गोयल,अरूण सिंह,अमित कुमार,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, दुर्गेश अग्रहरि समेत मौजूद रहे।
जरूरतमंदो की मदद के लिए यादव चौराहे पर नेकी की दीवार बनाकर वस्त्रों का किया गया वितरण
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know