संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही: बाबू लाल खराड़ी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार(जनजातीय मंत्री),लुंबाराम जी चौधरी सांसद महोदय सिरोही-जालौर, अर्जुन जी पुरोहित जिला प्रमुख सिरोही, समाराम जी गरासिया आबू पिंडवाड़ा विधायक, डॉक्टर मनोहर दान जी ADO Sir आबूरोड द्वारा राजकीय वीर बाला काली बाई जनजातीय आश्रम छात्रावास आपरिखेडा पिंडवाड़ा का निरीक्षण किया गया और काफी सराहना की गई हॉस्टल की l छात्रावास अधीक्षिका और एच जी फाउंडेशन से दीपक कलबी को धन्यवाद ज्ञापित किया l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know