श्रीमद्भागवत कथा के विशाल भंडारे में पंकज गुप्ता पूर्व सभासद द्वारा सदर विधायक पलटू राम व रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
अयोध्या से आई कथा व्यास अंजलि किशोरी जी,सदर विधायक पलटू राम,हेमंत जायसवाल ब्लॉक प्रमुख,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।
जनपद बलरामपुर नगर में फरासखाना घास मंडी के पास एक सप्ताह तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन हवन व भंडारे का आयोजन कर समापन किया गया श्रीकथा के समापन पर कई लोगों को पंकज गुप्ता पूर्व सभासद द्वारा काफी लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया,अयोध्या से आए कथावाचक भीष्म पितामह महाराज जी ने कहा कि हवन से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं उन्होंने बताया कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है पहला प्र का अर्थ प्रभु,दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है कथा समापन पर विधिविधान से पूजा करवाई दोपहर तक हवन और भंडारा कराया गया शहर से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली पूजन के बाद दोपहर को एक विशाल भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया जिसमें अयोध्या से आई कथा व्यास अंजलि किशोरी जी,सदर विधायक पलटू राम,हेमंत जायसवाल ब्लॉक प्रमुख,शंकर लाल गुप्ता,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,अजय सिंह पिंकू पूर्व जिला महामंत्री,पंकज गुप्ता पूर्व सभासद,भाजपा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,अशोक कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद मे सुभाष पाठक,विनोद गिरी,मंटू सिंह, संजय मिश्रा,व राजन सिंह कृष्ण कुमार तिवारी,उमाशंकर गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता,पवन गुप्ता राकेश गुप्ता,घनश्याम चौहान रवि शुक्ला,सर्वजीत गुप्ता,रजत गुप्ता,मनोज चौरसिया आस्था स्टूडियो,अश्वनी गुप्ता,विकास तिवारी महिलाओं में,सरोजिनी गुप्ता,झूमा सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,रानी गुप्ता,बबली गुप्ता,रेनू गुप्ता,दीप्ति गुप्ता,प्रीति गुप्ता,शिल्पी गुप्ता,मीरा सिंह अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव सुधा त्रिपाठी आदि कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know