न्यायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थानीय अवकाशों की सूची जारी
बहराइच / ब्यूरो। वर्ष 2025 में न्यायिक प्रतिष्ठान बहराइच में 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 15 मार्च को होली, 05 सितम्बर को बारावफात, 01 अक्टूबर को दुर्गा नवमी व 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त जयन्ती/भैय्यादूज के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिला बार एसोसिएशन बहराइच द्वारा स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा स्थानीय अवकाशों के लिए प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है। जनपद न्यायाधीश की ओर से जारी प्रशासनिक आदेश में यह भी जानकारी दी गयी है कि वर्ष 2025 में 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस, 06 अप्रैल को राम नवमी तथा 06 जुलाई 2025 को मोहर्रम अवकाश के दिन रविवार पड़ने के कारण उनके एवज़ में क्रमशः 15 जनवरी को स्थानीय मेला 14 रजब (रजबी), 22 अक्टूबर को दीपावली तथा 05 नवम्बर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know