सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर में किया गया यातायात नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक(दक्षिणी) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से बलरामपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन चेतना हमारी साझा जिम्मेदारी के संबंध में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री उमेश सिंह व मय टीम के द्वारा भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर जाकर सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा पंपलेट वितरित किया गया। गलत दिशा दिशा में वाहन चलाने वाले ,नाबालिक चालकों, सीट बेल्ट न लगाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले, हेलमेट का प्रयोग न करने वाले, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों और ई-रिक्शा चालकों को गलत रूट पर चलाने के विरुद्ध  ई-चालान की कार्रवाई की गई।यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के संबंध में आम जनमानस में प्रचार प्रसार किया गया तथा पंपलेट वितरण किए गए।

               हिन्दी संवाद न्यूज से
                 रिपोर्टर वी.संघर्ष
                    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने