उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्त गंज अन्तर्गत ग्राम महदेइया बाजार में 3 करोड 74 लाख रुपए की लागत से सामुदा यिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तैयार किया गया है। लेकिन इसके भवन का उद्घाटन अभी तक न होने से अभी शुरू नहीं हो सका। केन्द्र का संचालन शुरू न होने के कारण से पचासों गांव से अधिक आबादी के चलते लाखों लोग स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के लिए वंचित हैं।
शासन ने 2013-14 में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात दी थी। इसके लिए अल्पसंख्यक बाहु ल्य क्षेत्र ग्राम महदेइया बाजार में 3 करोड़ 74 लाख रुपए की मंजूरी दी गई थी। इस पर प्राथ मिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया बाजार के परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया बाजार का निर्माण सी एन डी एस के कार्यदाई संस्था के द्वारा निर्माण शुरू किया था। इस निर्माण कार्य के लिए नोडल जिला अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलरामपुर के रहे।इसके लिए भवन निर्माण कराने लिए शासन से अधूरी धनराशि मिलने पर निर्माण कार्य अधूरा हो पाया था। इसी दौरा केन्द्र में 2014 से सरकार के बदलने पर भाजपा की सरकार बन गई,और इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के नाम से हुआ था। उसके बाद दूसरी किश्त आने में काफी देरी हो गई है। दूसरी किश्त मिलने पर निर्माण दाई संस्था ने अस्पताल परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन, ओ पी डी व स्वास्थ्य कर्मचारि यों का आवास का निर्माण कर दिया गया है। और पूरे परिसर की रंगाई पोताई भी करा दी गई है। निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद भवन का हस्तांतरण स्वास्थ्य विभाग को कर दिया गया था लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया बाजार पर डाक्टर, फार्मेसि स्ट,स्टाफ नर्स,लैब टेक्नीशियन समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों की कभी तक तैनाती नहीं हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन शुरू न होने से पचासों गांव से अधिक के लाखों ग्रामीणो को एक्स-रे,खून जांच व अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। एंडी स्वास्थ्य ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया बाजार पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती अभी नहीं हो पाई है। इसकी तैनाती का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों की तैनाती होने से जल्द ही केन्द्र का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know