औरैया // शहर के निजी स्कूल के प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है इन पर लापरवाही और गलत सूचना देने का आरोप है, पीड़ित ने स्कूल में उसके पुत्र की गर्दन पर प्रहार करने का भी आरोप लगाया है, ओमनगर निवासी प्रदीप सिंह सेंगर ने तहरीर में बताया है कि उसका पुत्र शहर के मोहल्ला बघाकटरा स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है, 2 जुलाई को किसी ने पुत्र को जान से मारने की नियत से गर्दन में हथियार से चोट पहुंचाई, शहर के निजी अस्पताल में पुत्र का उपचार कराया गया, स्कूल प्रबंधक अमित अग्रवाल, प्रधानाध्यापक शिवा पांडेय, शिक्षक समन्वय मिश्रा की देखरेख में सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, इन लोगों ने उन्हें घटना की गलत सूचना दी पीड़ित ने अनहोनी की घटना होने की आशंका जताते हुए पहले पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस प्रशासन द्वारा सुनवाई न किए जाने पर न्यायालय की शरण ली कोतवाली प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know