बलरामपुर स्थानीय सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमना पार्क बलरामपुर में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।इससे पूर्व नेत्र सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक इंदुभूषण जायसवाल,उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह, प्रबंधक डॉ सतीश विद्यालय के अध्यक्षा डॉ कौशल्या गुप्ता,लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामानंद तिवारी, मंगल बाबू, डॉ के के सिंह नगर कार्यवाह ,राघवेंद्र सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे । ध्वजारोहण के पश्चात मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने मौजूद अतिथियों का परिचय कराते हुए सभा को संबोधित किया। इसी क्रम में विद्यालय के संरक्षक इंद्र भूषण जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता को विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ सतीश सिंह,अध्यक्षा डॉ कौशल्या ने भी अपने संबोधन से संविधान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया ।उसके पश्चात भारत माता की झांकी के साथ वृहद रैली का आयोजन नगर के विभिन्न मार्गो से निकला गया पूरा शहर स्वतंत्रता सेनानियों के नारों से गूंज गया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राए एंव अन्य लोग मौजूद रहे।रैली के पश्चात आए हुए अतिथियों वह छात्रों में मिष्टान्न वितरित किया गया ।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मदन मोहन त्रिपाठी ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संतोष शुक्ला
7607560050
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know