बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए बलराम नगर स्थित कार्यालय पर विशेष आयुष्मान कार्ड वितरण कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया और आश्वस्त किया कि लगातर मा. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए योजनांतर्गत 70 व इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को योजना के तहत आच्छादित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और सैकड़ों बुजुर्गों को कार्ड वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोनी के हर जरूरतमंद बुजुर्ग को 5 लाख के बीमा की सुविधा देना है ताकि उन्हें किसी भी बड़े स्वास्थ्य खर्च से चिंता न करनी पड़े। उम्र के इस पढ़ाव में केंद्र सरकार आपके साथ खड़ी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है। लोनी में हम लगातार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने का कार्य कर रहे है।" कार्ड वितरण के साथ-साथ बुजुर्गों को योजना से संबंधित जानकारी भी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know