अंबेडकरनगर।
 जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्र में बदहाल पड़ी 378 सड़कों की तस्वीर जल्दी संवरेगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी इन सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य पर 64 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों की हालत सुधरने से क्षेत्र से जुड़ी करीब आठ लाख की आबादी का आवागमन सुगम व बेहतर बन सकेगा। जिला प्रशासन की पहल पर तैयार हुआ इस कार्य का प्रस्ताव शासन की मंजूरी के लिए भेजा गया है।विधान सभा के उप चुनाव के बाद से जिले की पांचों विधान सभा क्षेत्र में स्थित ऐसी सड़कों का चयन किया गया जो निर्माण के बाद मरम्मत व नवीनीकरण कार्य की सीमा अवधि पूरी कर चुकने के कारण वर्तमान में बदहाल हैं। निदेशालय स्तर से ऐसी सभी सड़कों की वीडियोग्राफी कर इसे अपलोड किया गया है। अपलोड वीडियो के साथ मरम्मत व नवीनीकरण कार्य से जुड़ी पत्रावली तैयार कर बीते दिनों मंजूरी के लिए शासन को भेजी गई है।लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों के अनुसार प्रांतीय खंड से अकबरपुर विधान सभा की 81, टांडा की 61 व कटेहरी विधान की 92 सड़को का कार्ययोजना के तहत किया गया है। इनके निर्माण के लिए 42 करोड़ के खर्च का बजट प्रस्ताव दिया गया है। इसी तरह 22 करोड़ की लागत से जलालपुर विधान सभा की 70 व आलापुर विधान सभा की 74 सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार किया गया है।तैयार कार्ययोजना में प्रमुख तौर पर सल्लापुर से बीबीपुर संपर्क मार्ग, मझुई नदी पर सेतु पहुंच मार्ग, अलीपट्टी होते हुए राजे पुर धांवा संपर्क मार्ग, सीहमई मोलनापुर संपर्क मार्ग, मुकुंदपुर कलहवा संपर्क मार्ग, कानपुर संपर्क मार्ग, सुईडीह खास संपर्क मार्ग, मया टांडा से सिचाई विभाग के डाकबंगला संपर्क मार्ग की बदहाली को दूर किया जाएगा।
इसके साथ ही हरदासपुर मार्ग से नकदरपुर संपर्क मार्ग, तमसा नदी बहोरीघाट सेतू अतिरिक्त पहुच मार्ग, कुर्चा अहेथा संपर्क मार्ग, नसीरपुर कैथी संपर्क मार्ग, एनएच 128 से काशीपुर से जमालापुर समेत 378 सड़कों का नवीनीकरण व मरम्मत कार्य कराया जाएगा।नवीनीकरण व मरम्मत के लिए बीते माह 378 चिह्नित सड़कों की सूची का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण व मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। -अश्वनी पांडेय, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने