उतरौला बलरामपुर नगर में स्थिति अस्पताल वाली रोड होम्योपैथीक चिकित्सा शिविर पर बुधवार को उतरौला में आयोजित निःशुल्क असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार जायसवाल व होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुबी गुप्ता के द्वारा 240 लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनका उपचार किया गया, और निःशुल्क दवाएं भी वितरण की गई। शिविर में डॉक्टर दिनेश कुमार जायसवाल ने लोगों में होने वाले चेहरों पर मुंहासे,दाग, छाइयां बवासीर,भगंदर, पुरानी कब्ज,ब्लड प्रेशर घटना या बढ़ना,जोड़ों का दर्द, गठिया, साइटिका, डायबिटीज, थाइरॉएड, बार-बार बुखार का आना व जुकाम होना, पेट में कीड़े होना, चेचक, बिस्तर पर पेशाब आना, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, माइग्रेन, अस्थमा, नजला, गुप्त रोग, डिप्रेशन, अनिद्रा, हीमोग्लोबिन का काम होना, दांत निकालने में समस्या होना आदि मरीजों का उपचार किया गया है। होम्यो पैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुबी गुप्ता ने ल्यूकोरिया, स्तन में गांठ एवं सूजन, बच्चे दानी में गांठ एवं सूजन, ओवेरियम सिस्ट, बच्चे दानी उतरना, पेशाब में जलन एवं दर्द, बालों के रोग, मासिक गड़बड़ी, बांझपन, योनि में खुजली, स्तन का छोटा होना, एलर्जी एवं इन्फेक्शन, गुर्दे में पथरी आदि बीमारियों का जांच व उपचार किया गया है। इस दौरान डॉक्टर दिनेश कुमार जायसवाल ने शिविर में आए हुएसभी लोगों को होम्योपैथीक के फायदे के साथ इस उपचार की पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया है कि कई ऐसी लाइलाज बीमारियां हैं,जिनका इलाज बिना ऑपरेशन के इस चिकित्सा पद्धति में सम्भव है। जैसे जोड़ों का दर्द, नसों का दर्द, पथरी, हाॅर्निया, प्रोस्टेट, बालों का झड़ना, मस्से, मुंहासे आदि भी शामिल हैं। वहीं डॉक्टर रुबी गुप्ता ने कहा कि यह पद्धति महिला सम्बन्धी रोगो में भी काफी कारगर है। इनमें बच्चे दानी की गठान, अंडाशय की गठान, माहवारी की समस्या, ल्यूकोरिया, बच्चे दानी का बाहर आना आदि भी शामिल हैं। इन बीमारियों को बिना ऑपरेशन के इलाज सम्भव है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know