महाकुम्भ-2025 को भव्यता, दिव्यता एवं अलौकिकता के साथ सम्पन्न कराने में प्रत्येक सनातनी अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक पालन करे
-जयवीर सिंह
16 जनवरी से प्रयागराज में पद्मश्री, पद्मविभूषण एवं ख्याति प्राप्त
कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेगे
लखनऊ: 02 जनवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने विश्व के सबसे बडे़ धार्मिक, अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह भारतीय आस्था के स्पंदन का प्रतीक होगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि महाकुम्भ से जो भी श्रद्धालु लौटकर जाये वह एक सुखद अनुभूति लेकर जाए। उन्होंने कहा कि विश्वभर के सनातन संस्कृति को मानने वाले लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं के इस महाकुम्भ में आने की संभावना है।
श्री जयवीर सिंह आज गोमती होटल में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों को लेकर मीडिया बन्धुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ठहरने, आने जाने में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही इतने विशाल मानव समुद्र की सुरक्षा के लिए वायु, जमीन तथा पानी से नजर रखने की तैयारी की गयी है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए धार्मिक त्रिकोण काशी, अयोध्या एवं प्रयागराज को जोड़कर भ्रमण के लिए तैयार किया गया है। पर्यटन निगम इसके लिए विभिन्न पैकेज के द्वारा सुविधायंे भी सुलभ करायेगा।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज देशभर के कलाकारों के संगम का भी अवसर प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विविध विधाओं के शीर्ष कलाकार 43 दिन तक अपनी-अपनी भाषाओं में प्रस्तुती देंगे। इसके लिए पद्मश्री, पद्म विभूषण एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। मेला अवधि के दौरान महाकुम्भ सांस्कृतिक नगरी का रूप ले लेगा। महाकुम्भ में भव्यता, दिव्यता एवं अलौकिकता का अनुभव कर सके, इसके लिए तमाम सुविधायें सुलभ कराई जायेगी। उन्हांेने नववर्ष की बधाई देते हुए मीडिया बन्धुओं एवं प्रदेश के जागरूक नागरिकों से अपील की कि सनातन संस्कृति को उचाई पर ले जाने के लिए महाकुम्भ-2025 की ब्राण्डिग एवं मार्केटिंग भी करे।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के केन्द्रीय नेताओं एवं प्रदेश एवं संघ क्षेत्रों के श्री राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्रियों तथा एल0जी0 को भी आमंत्रित किया गया है। विभिन्न देशों के राजदूतों को भी इसमें अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुरोध किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों को देश के अन्य राज्यों में रोड-शो, प्रेस कान्फ्रेंस तथा बैठक करके महाकुम्भ में आने के लिए आमंत्रण तथा विश्वस्तरीय तैयारियों की जानकारी दी गयी है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने महाकुम्भ-2025 का कैलेण्डर भी जारी किया।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि महाकुम्भ-2025 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा, जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं के आगमन, भ्रमण एवं रूकने की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अध्यात्मिक त्रिकोण बनाया गया है। महाकुम्भ-2025 से संबंधी समस्त जानकारियों के लिए वेबसाइट एवं ऐप बनाया गया है। 05 लाख कारों के लिए पार्किंग तथा घाटों की लम्बाई 08 किमी0 से बढ़ाकर 12 किमी0 की गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के लिए 10 हजार की क्षमता वाले गंगा पंडाल बनाया गया है। इसके अलावा प्रयाग शहर में 20 छोटे-छोटे मंच भी बनाये गये हैं।
उ0प्र0 पर्यटन निगम की महाप्रबंधक सुश्री सान्या छाबड़ा ने पर्यटन निगम द्वारा मेले में की गयी तैयारियांे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेंट सिटी की स्थापना की गयी है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के पिकप एवं ड्राप की सुविधा भी दी गयी है। 07-08 मिनट की हेलीकाप्टर ज्वायराइड भी की जा सकती है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 03 हजार किराया रखा गया है। लगभग 1.5 लाख टेंट स्थापित किये गये हैं। इस अवसर पर विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, विशेष सचिव संस्कृति रवीन्द्र कुमार एवं पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know