मुख्यमंत्री ने जुलाई, 2024 से लागू तीन नए
आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की
तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में व्यापक
जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता : मुख्यमंत्री
भारतीय लोकतंत्र न्याय की अवधारणा वाला, नए
कानून हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली को जनोन्मुखी बना रहे
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु
आएंगे, नये कानूनों के प्रचार-प्रसार के लिए यह अच्छा अवसर
छोटे-छोटे वीडियो भी आम जनता को
नये कानूनों की खूबियों से परिचित कराने में सहायक
सभी पुलिसकर्मियों को नए आपराधिक कानूनों से
परिचित कराने के लिए शीघ्रता से प्रशिक्षण पूर्ण कराया जाए
लखनऊ : 04 जनवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जुलाई, 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में व्यापक जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र न्याय की अवधारणा वाला है। भारतीय मूल्यों के दृष्टिगत लागू किए गए नए कानून हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली को जनोन्मुखी बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में जुलाई, 2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को नए आपराधिक कानूनों से अच्छी तरह से परिचित कराने के लिए यथासम्भव शीघ्रता से उनका प्रशिक्षण पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ-2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे। नये कानूनों के प्रचार-प्रसार के लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है। छोटे-छोटे वीडियो भी आम जनता को नये कानूनों की खूबियों से परिचित कराने में सहायक हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तीन नये कानूनों के अनुपालन में फॉरेंसिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत रेंज स्तर पर स्थापित सभी फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में फॉरेंसिक मोबाइल वैन संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के क्रियान्वयन में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भूमिका को देखते हुए इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know