उतरौला बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद में स्थित मोहल्ला सुभाष नगर वार्ड नम्बर दो में नाली पुनर्निर्माण की साफ सफाई कराने की मांग पत्र वार्ड वासियों ने नगर पालिका के अधि शासी अधिकारी को सौंपा है। नगर क्षेत्र के वार्ड वासी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि ज्ञानदास गुप्त के मकान से लेकर रूप चन्द गुप्त के गली तक के मकान के पीछे की जीर्ण शीर्ण नाली का पुनरुद्धार कराये जाने के साथ-साथ तत्काल ही नाली की साफ़ सफाई भी कराया जाना अति आवश्यक है। मकानों के पीछे की नाली जीर्ण शीर्ण होकर झाड़ झंखाड़ से घिर कर,मलबो से पटकर समतल हो गई है। जिससे वार्ड वासी के घरो के नाली के पानी की निकासी न होने से दिक्कते होती है। इस नाली का निर्माण लग भग दस वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् उतरौला के द्वारा कराया गया था। इस नाली निर्माण के उपरान्त पालिका परिषद द्वारा साफ़ सफाई तक नहीं कराया गया है, न ही कीटनाशक दवा का छिडकाव किया गया है। इस नाली के साफ सफाई न होने से लोगों के मकान के पीछे गन्दगी का अम्बार लगा रहता है। मच्छरों का प्रकोप भी ज्यादा बढ़ गया है। जिससेमलेरिया डेंगू, चिकुन गुनिया आदि रोग फैलने की अति अधिक संभावना है। इस मौके पर दिनेश कुमार गुप्त, राधे श्याम गुप्ता, राजेश कुमार कुमार, रोहित कुमार गुप्त, रुपेश कुमार गुप्त दिलीप कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know