बलरामपुर //उतरौला क्षेत्र के रेडवलिया पेहर स्थित राम अवध यादव इंटर कॉलेज मे दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1व 2फरवरी को विद्यालय के खेल मैदान मे आयोजित होगा।
विद्यालय प्रबंधक अज्ञाराम यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कि तरह इस साल भी इंटर तक पढ़ने वाले बालक बालिकाओ के लिए हमारे विद्यालय मे दो दिवसीय स्वामी विवेकानंद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन एक व दो फ़रवरी को किया जा रहा है इसमें किसी भी विद्यालय के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैँ। इसके लिए सभी स्कूलों को पत्र भेजकर प्रतिभाग का आमंत्रण दिया गया है इसमें बालक और बालिकायें प्रतिभाग कर सकते हैँ ।
इस प्रतियोगिता मे 100.200,400,800, व पांच हजार मीटर दौड़, भाला फेंक, लम्बी कूद,कबड्डी,गोला फेंक सहित अन्य खेल कूद आयोजित होंगे। प्रतियोगिता के सफल सम्पादन के लिए जिले के कई प्रशिक्षित क्रीड़ा विशेषज्ञ अपना सहयोग दे रहे हैँ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know