विभव भूषण उपाध्याय स्मारक (अंडर 14) क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रयाग क्रिकेट क्लब व फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब "A" के बीच सी ए वी इंटर कॉलेज, प्रयागराज के तत्वाधान में विभव भूषण उपाध्याय स्मारक (अंडर_ 14) क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रयाग क्रिकेट क्लब व फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब A के बीच दिनांक 07 जनवरी 2025 को सी ए वी इंटर कॉलेज मैदान होगा। प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गई! प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभागिता की जिसमें 1.भानु प्रताप क्रिकेट क्लब 2.प्रयाग क्रिकेट क्लब 3.दौलत हुसैन इंटर कॉलेज 4.फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब"A" 5.मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज 6.फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 7. ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज 8. सी ए वी इंटर कॉलेज 9 फरहत अली क्रिकेट क्लब 10 फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब "B" 11 गोपाल दास क्रिकेट क्लब 12 वर्मा क्रिकेट क्लब । . . प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, माननीय न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) श्री अरुण टंडन, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हनुमान प्रसाद उपाध्याय ,प्रबंधक उपस्थित हो कर दिनांक 07 01.2025 को दिन में 2:00 बजे विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत करेंगे। फाइनल मुकाबला प्रयाग क्रिकेट क्लब बनाम फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब "A" के बीच प्रातः 9:30 बजे से सी ए वी इन्टर कॉलेज प्रयागराज, मैदान में खेला जाएगा।
यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गयी है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know