औरैया // पावर सब स्टेशन की लाइन में आई खराबी से 100 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति करीब 11 घंटे तक बाधित रही, पावर सब स्टेशन की लाइन में गुरुवार की सुबह खराबी आ गई थी, जिस कारण एरवाकटरा पावर सब स्टेशन के उमरैन, एरवाकटरा, गाजीपुर, समायन, दोबामाफी आदि फीडरों की सप्लाई ठप हो गई, इससे एरवाकुईली, एरवाटीकुर, भटपुरा, एरवा टिकटा, दोबामाफी, रमपुरा, कुकरकाट, उमरैन, तुर्कपुर यासीन, गाजीपुर, तिलियाबोझ, जयसिंहपुर कनक, नगला बांस, कुचैला, बंधा, सिलवट, सराय कछवाह, हमीरपुर रूरु, नगला कसान सहित 100 से अधिक गांवों की बिजली सेवा बाधित रही,अवर अभियंता कुलवंत सिंह ने बताया कि लाइन को दुरुस्त कर लिया गया था, रोस्टिंग के कारण दोपहर ढाई बजे के बाद सप्लाई शुरू कर दी गई थी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know