मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में मकर संक्रांति पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर संतों तथा श्रद्धालुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

खिचड़ी मेले में प्रदेश, देश व नेपाल राष्ट्र से आए 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गोरक्षनाथ मन्दिर में शिवावतार महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की

आस्था और श्रद्धा का यह आयोजन सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ

खिचड़ी मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए

मकर संक्रांति का पर्व जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर

देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नाम और रूपों में यह पर्व श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाता, उ0प्र0 और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में इसे खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता

लखनऊ : 14 जनवरी, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी संतों तथा श्रद्धालुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि आस्था और श्रद्धा का यह आयोजन सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ।
 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित खिचड़ी मेले में प्रदेश, देश व नेपाल राष्ट्र से आए 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गोरक्षनाथ मन्दिर में शिवावतार महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर देता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नाम और रूपों में इस पर्व को श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाता है। उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में इसे खिचड़ी पर्व के रूप में मनाया जाता है।
 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खिचड़ी मेले को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने लगन और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने पारम्परिक खिचड़ी मेले को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराने में साधु-संतों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने