संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही: भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुन्दर लाल मोसलपुरिया के नेतृत्व में  ईवीएम के विरुद्ध और बैलट पेपर के समर्थन में, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना,संसद में अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर भारत बंद को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
सिरोही 31 दिसम्बर 2024
भारत मुक्ति मोर्चा,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा,राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा के वामन मेश्राम, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा चौधरी विकास पटेल के नेतृत्व में भारत के ३२राज्य 625 जिलों में भारत बंद को लेकर भारत की जनता के ज्वलंत मुद्दों एवं संबंधित विषयों पर बहुजन क्रांति मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया के नेतृत्व में, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा ने जिला सिरोही मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
 रेवदर,मंडार, आबूरोड, पिंडवाड़ा, शिवगंज और माउंट आबू पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने और उन्हें संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्र में हिस्सेदारी न देने की केंद्र सरकार की नीति के विरोध में एवं चुनाव आयोग द्वारा मुक्त, निष्पक्ष,पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को न अपनाने के कारण चुनाव में ईवीएम मशीन से भारत की जनता के साथ एवं लोकतंत्र के साथ भारतीय चुनाव आयोग द्वारा हो रहे विश्वासघात और तानाशाही रवैया के विरोध में एवं चुनाव प्रक्रिया में बेलेट पेपर लागू करने के  समर्थन में तथा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की  संसद में की गयी अवमानना  में विरोध में 31 दिसम्बर 2024 प्रदर्शन किया गया। 
भारत बंद आंदोलन की जानकारी महामहिम राष्ट्रपति जी की को इस पत्र के द्वारा दे रहे हैं इस भारत बंद के आंदोलन  को लेकर इस भारत बंद के माध्यम से भारत की आम जनता द्वारा रखे गए सभी मांगों को पूरा करने का उचित उपाय किए जाने का अनुरोध है ।
इस अवसर पर सिरोही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सर्कल पर तीन मुद्दों को लेकर जानकारी दी गई नारे लगाते हुए राजमाता धर्मशाला, पुराने बस स्टैंड होकर कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर महोदया अल्पा चौधरी को राष्ट्रपति के  नाम ज्ञापन सौंपा गया । 
इस आंदोलन को लेकर रणछोड़ चौहान,प्रकाश डांगी, जूझा राम चौहान, मिश्री लाल रैगर, सेदुराम रैगर, एडवोकेट दशरथसिंह आडा  शेखर, कानाराम मंडवारिया आदि अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने