राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। दिसंबर माह के तीसरे शनिवार को महावन तहसील समाधान दिवस में वर्दी में पहुंचे एक सैनिक ने एसडीएम आदेश कुमार और सीओ धर्मेंद्र चौहान से अपने ही खेत में बुवाई करने की फरियाद लगाई।
शिकायती पत्र सौंपते हुए श्री नगर में  तैनात सैनिक चौधरी युवराज सिंह ने कहा कि उनका खेत थाना बलदेव क्षेत्र के ग्राम गड़सौली मौजा में है जो कि 2017 और 2019 में खरीदा था जिसके बैनामा सहित कागजात और कब्जा उसके पास है। लेकिन कुछ दबंग लोग उससे लाखों रुपए की मांग करके प्रताड़ित और भयभीत कर रहे हैं उसे अपने ही खेत में बुवाई नहीं करने दे रहे हैं जब वह बुवाई के लिए जाता है तो दबंग लोग उसके खेत पर अपनी महिलाओं को आगे करके छेड़छाड़ का झूठा केस लगा देते हैं ।  इस घटना से सैनिक का परिवार काफी आहत और भयभीत है। बलदेव थाना पुलिस केवल मूक दर्शक बनी हुई है जिसकी शिकायत उसने फोन से पुलिस को 112 नंबर  एवं व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की है। सैनिक ने अपने खेत में बुवाई कराने और दबंगों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
एस डी एम आदेश कुमार ने बताया कि समाधान दिवस के दौरान कुल 39 शिकायतें आई जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया है बाकी शिकायतों के निस्तारण हेतु निश्चित समय अवधि में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

सैनिक चौधरी युवराज सिंह की जमीन का मामला संवेदनपूर्वक  है सीओ साहब और खुद दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान करेंगे -  

महावन एसडीएम आदेश कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने