शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता पाण्डेय, डॉ आकांक्षा सिंह , अनूप पाण्डेय बीएचडब्लू समेत कुल तीन कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने दिया। सीएमओ ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा को निर्देशित किया कि  चिकित्सालय भवन और परिसर में साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समय ओपीडी में 125 मरीजों का उपचार किया गया था, 30 मरीजों के खून की जांच व 16 टीबी के मरीजों का जांच किया गया था। निरीक्षण के समय डीएमओ राजेश पाण्डेय संबंधित सीएचसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

     हिन्दी संवाद न्यूज से
      रिपोर्टर वी. संघर्ष
        बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने