पीसीएस प्री परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण 
परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा 



बहराइच / ब्यूरो । उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को (दो पालियों/सत्रों में पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे) तक आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, शुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महाराज सिंह इण्टर कालेज, महिला महाविद्यालय, किसान डिग्री कालेज व महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच का निरीक्षण कर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी ने सीसीटीवी व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के लिए सिटिंग प्लान, प्रसाधन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति के वैकल्पिक व्यवस्था, कैम्पस की साफ-सफाई, कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम इत्यादि का जायज़ा लिया। परीक्षा केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रकाश व्यवस्था कम पाये जाने पर और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मेडिकल कालेज में कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरों का फोकस इस तरह सेट किया जाय कि कक्ष में एक भी सीट रेंज से बाहर न हो। डीएम ने परीक्षा केन्द्र पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रश्न-पत्र की प्राप्ति, ट्रंक में सुरक्षित रखने, ट्रंक को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं इत्यादि को सील्ड करने इत्यादि महत्वपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराते समय पूरी सावधानी बरती जाय। 
डीएम मोनिका रानी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रसाधन एवं पेयजल इत्यादि को इंगित करते हुए संकेतकं भी लगवाये जायें। जिससे बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से कार्य को इस तरह सम्पादित करें कि आने वाले परीक्षार्थी जनपद के लिए अपने मन में अच्छा सन्देश लेकर जायें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इस आशय के निर्देश दिये कि परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं जैसे विद्युत, स्वास्थ्य, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की समस्त व्यवस्था सुचाारू रखी जायें। इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी 15 परीक्षा केन्द्रों के आसपास ऐम्बुलेन्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय। 
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने