औरैया // बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत वसूली को लेकर स्थिति सही नहीं है आलम यह है कि बैठकों में उच्चाधिकारी कम वसूली को लेकर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं, जिले के अधिकारियों पर गाज न गिरे इसके लिए अधिकारियों ने बकायेदारों के घर दस्तक देने का निर्णय लिया है अभी तक योजना के तहत बकायेदारों से लगभग छह करोड़ रुपये से अधिक राजस्व जमा कराया गया है, जो कुल लक्ष्य का लगभग पांच प्रतिशत है, राज्य सरकार ने 30 सितंबर तक बकाया बिल पर ब्याज माफ करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। पहला चरण 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा, जनपद में ओटीएस योजना के तहत एक लाख 67 हजार 569 उपभोक्ताओं को चयनित किया गया है, इसमें औरैया डिवीजन में 68 हजार 806 उपभोक्ताओं से 85 करोड़ 51 लाख 90 हजार और दिबियापुर डिवीजन के 98 हजार 763 उपभोक्ताओं से 11 करोड़ 90 लाख 60 हजार रुपये राजस्व वसूली का बकाया है, योजना का पहला चरण समाप्त होने में अब सिर्फ दो दिन ही शेष बचे हैं, जिले के अधिकारी अभी पहले ही चरण में मिले बकाया वसूली के लक्ष्य से काफी दूर हैं इधर लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान खराब वसूली वाले जिलों के अवर अभियंताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बता दें कि औरैया डिवीजन में योजना के तहत तीन हजार बकायेदार उपभोक्ताओं से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक रुपये की बकाया राशि वसूली गई है, दिबियापुर डिवीजन में भी लगभग यही स्थिति है, उच्चाधिकारियों की कार्रवाई से बचने के लिए जिले में टीमें घर घर दस्तक देने निकलीं है वहीं बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी लेखराज सिंह का कहना है कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों को ब्याज में छूट का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है लाभ लेने के लिए पंजीकरण हो रहे हैं, लेकिन वसूली की गति काफी धीमी है इसको लेकर टीमों को गति बढ़ाते हुए अधिक से अधिक बकाया की वसूली करने को निर्देशित किया गया है इससे लक्ष्य को समय से पूरा कराया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने