जनपद मुख्यलय बलरामपुर के मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को 10:30 बजे बजे श्री आदित्य कुमार चतुर्वेदी अंतर विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ कु. सुचिता चौहान के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉक्टर जेपी पांडे ने दीपप्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके साथ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्त, प्रबंधक श्री जे पी एस तोमर सचिव श्री मनीष तुलस्यान, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार तिवारी, प्राथमिक सेक्शन की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम डूबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। चार सादनों चंद्रशेखर आजाद सदन, सुभाष चंद्र बोस सदन, विवेकानंद सदन और रवींद्रनाथ टैगोर सदन में में विभाजित बच्चों ने "कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन के लिए अभिशाप" विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपनी तर्क संगत बात रखी। जिसमें सुभाष चन्द्र बोस हाउस की उमम फातिमा ने इसके पक्ष में जोरदार तर्क देते हुए अपना पक्ष रखा और  प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी के पक्ष में अपनी बात रखते हुए दुसरे स्थान पर विवेकानंद हाउस की ज़ैनब रफीक ने भी इसके पक्ष में अपनी बात रखते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विवेकानंद हाउस की दिव्यांशी शुक्ला ने अपनी जोरदार प्रस्तुतिकरण से तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में एम एल के पी जी कालेज बलरामपुर के विद्वान शिक्षक डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ अभिषेक सिंह व डॉ रवि कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन कर अपना निर्णय दिया। 
एम एल के कालेज के बी एड विभाग के विद्वान शिक्षक डॉ श्रीयुत श्री प्रकाश मिश्र ने अपनी बात रखते हुए बच्चों के अच्छे प्रयास के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री गुप्त जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि, निर्णायकों, उपस्थित अतिथियों,प्रबंध समिति के सदस्यों, बच्चों, शिक्षकों व कर्मचरियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री बी पी पांडेय, श्री एस एन त्रिवे त्रिवेदी, श्री जे पी शुक्ला, श्री रामकरन मिश्रा, श्री शेषनारायन शुक्ल, श्री पारस नाथ, श्री ए के त्रिपाठी, श्री सुधांशु, श्री उमेश चंद्र तिवारी, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती किरन मिश्रा, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती प्रदीप्ति जौहरी, श्रीमती तृप्ति पांडेय, श्री शिवांक पांडेय, श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार शुक्ला, श्री अजीत श्रीवास्तव, डॉ आनंद श्रीवास्तव, कु. महिमा, मनीष श्रीवास्तव, श्री इतवारी प्रसाद आदि उपस्थित रहे। 

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने